
yeh mausam rangeen sama - suman kalyanpur & mukesh lyrics
ये मौसम रंगीन समाँ
ठहर ज़रा, ओ जान*ए*जाँ
तेरा*मेरा, मेरा*तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना?
ये मौसम रंगीन समाँ
ठहर ज़रा, ओ जान*ए*जाँ
तेरा*मेरा, मेरा*तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना?
रुक तो मैं जाऊँ जान*ए*जाँ
मुझको है इनकार कहाँ
तेरा*मेरा, मेरा*तेरा प्यार, सनम
ना बन जाए अफ़साना
ये चाँद, ये सितारें कहते हैं
मिल के सारे, “आजा, प्यार करे”
ये चंदा बैरी देखे
ऐसे में बोलो कैसे इक़रार करे?
दिल में है कुछ, कुछ कहे ज़ुबाँ
प्यार यही है जान*ए*जाँ
तेरा*मेरा, मेरा*तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना?
ये प्यार की लंबी राहें
बाँहों में डाले बाँहें कहीं दूर चले
बैठे हैं घेरा डाले
ये ज़ालिम दुनिया वाले हमें देख जले
जलता है, तो जले जहाँ
ठहर ज़रा, ओ जान*ए*जाँ
तेरा*मेरा, मेरा*तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना?
रुक तो मैं जाऊँ जान*ए*जाँ
मुझको है इनकार कहाँ
तेरा*मेरा, मेरा*तेरा प्यार, सनम
ना बन जाए अफ़साना
ये मौसम रंगीन समाँ
ठहर ज़रा, ओ जान*ए*जाँ
तेरा*मेरा, मेरा*तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना?
Random Song Lyrics :
- tyrant - disturbed lyrics
- mental skillness - madd hatter lyrics
- facebook - stukkboi tommi lyrics
- blood on me - sampha lyrics
- away from the things of man - abney park lyrics
- close enough to touch - kenneth cope lyrics
- live to tell - lacuna coil lyrics
- sex with me (remix) - tinashe lyrics
- netz - haiyti lyrics
- until i can see the light - chris farren lyrics