
halka halka (from "fanney khan") - sunidhi chauhan lyrics
[verse 1]
मैं देखूँ जो तुझको तो प्यास बढ़े
तू रोज़, तू रोज़ दो घूँट चढ़े
मुझसे, तू ना मुझसे कभी बिछड़े
तू रोज़, तू रोज़ दो घूँट चढ़े
[chorus]
ये जो हल्का*हल्का सुरूर है
ये जो पहला*पहला सुरूर है
मेरा इश्क़ मेरा फ़ितूर है
तेरा इश्क़ है या फ़ितूर है?
मैंने खुद को तुझपे लुटा दिया
तेरा होके खुद को मिटा दिया
[chorus]
ये जो हल्का*हल्का सुरूर है
ये जो पहला*पहला सुरूर है
तेरे हुस्न को ये गुरूर है
मेरे हुस्न का ये क़ुसूर है
मैंने खुद को तुझपे लुटा दिया
तेरा होके खुद को मिटा दिया
[verse 2]
तू हर एक पहलू से खास लगे
तू पास है आज तो प्यास लगे
महकी सी तू कोई मिठास लगे
तू पास है आज तो प्यास लगे
[chorus]
ये जो हल्का*हल्का सुरूर है
ये जो पहला*पहला सुरूर है
मेरा इश्क़ मेरा फ़ितूर है
तेरा इश्क़ है या फ़ितूर है
मैंने खुद को तुझपे लुटा दिया
तेरा होके खुद को मिटा दिया
[chorus]
ये जो हल्का*हल्का सुरूर है
ये जो पहला*पहला सुरूर है
तेरे हुस्न को ये गुरूर है
मेरे हुस्न का ये क़ुसूर है
मैंने खुद को तुझपे लुटा दिया
तेरा होके खुद को मिटा दिया
[outro]
तेरी चाह में, तेरी राह में
तेरी बहकी*बहकी निगाह में
मैंने खुद को तुझपे लुटा दिया
Random Song Lyrics :
- 8:48 - polygonizeblue lyrics
- виза ран (visa run) - криминальный бит (criminal beat) lyrics
- mała furka - feno lyrics
- el dia es hoy - vic deal & the equation beats lyrics
- 等待(hold on) - richnomadic lyrics
- being alone on valentine's day - shadrow lyrics
- violet - emma charles lyrics
- cyclus - toby (nld) lyrics
- dance with the devil - delain lyrics
- железо 2010 (iron 2010) - лемондэй (lemonday) lyrics