
zehreelay - suraj jagan lyrics
Loading...
one, two, three, four
घास में है तिनके जीतने
रेंगते हैं साँप उतने
क्या बताऊं है यह कितने
साँप ही साँप है यहाँ वहाँ
जग में साँप बस्ते है
सबको साँप डसते है
बैठे कुंडली मार के
साँप फनकारे
साँप है फंकारते
ज़हरीले ज़हरीले
काले नीले पीले
पत्थर की है आँखें
दाँत है नौकिले
दुनिया साँपों का बन है
चेहरा सब का जैसे फॅन है
बैठे कुंडली मार के
साँप फनकारे
साँप है फंकारते
ज़हरीले ज़हरीले
काले नीले पीले
पत्थर की है आँखें
दाँत है नुकीले
जग में साँप बस्ते है
सबको साँप डसते है
बैठे कुंडली मार के, साँप फनकारे
साँप है फंकारते
ज़हरीले ज़हरीले, काले नीले पीले
पत्थर की है आँखें, दाँत है नुकीले
ज़हरीले ज़हरीले, काले नीले पीले
पत्थर की है आँखें, दाँत है नुकीले
Random Song Lyrics :
- wanna know - kd3 lyrics
- te dua - dorian (deu) lyrics
- simple things - mtmbo lyrics
- algorrritmo - remix - eros white lyrics
- light side - elephant micah lyrics
- something's dead - lividity lyrics
- computers take over the world (maddix remix) [mixed] - armin van buuren lyrics
- jim - alex lear lyrics
- pass the ammo - whiskey rebels lyrics
- lsd - lobonabeat! lyrics