
tumse behtar - tanishk bagchi, arijit singh & manoj muntashir lyrics
[arijit singh “tumse behtar” के बोल]
[intro: choir]
रा*रा*रा, रा*रा*रा
रा*रा*रा, रा*रा, रा*रा*रा*रा
[verse 1: arijit singh]
तुम्हारा मेरा मिलना लिखा तो होगा कहीं
नसीबों का सितारा मिला तो होगा कहीं
[pre*chrous: arijit singh]
न जाने क्यूँ, ऐ हमनशीं
है मेरे दिल को ये यकीं
कि तुम संग हो तो बिगड़ी बातें सारी बन जाएँगी
[chorus: arijit singh]
तुम जो हँस दो, रूठी रातें सारी मन जाएँगी
तुमसे बेहतर, तुमसे प्यारा, यारा, कोई नहीं
आसमाँ पे तुमसे रोशन तारा कोई नहीं
तुमसे बेहतर, तुमसे प्यारा, यारा, कोई नहीं
आसमाँ पे तुमसे रोशन तारा कोई नहीं
[post*chorus: choir]
तुमसे बेहतर, तुमसे प्यारा, यारा, कोई नहीं
आसमाँ पे तुमसे रोशन तारा कोई नहीं
[verse 2: arijit singh]
रातों में बिना तुम्हारे घबराएँ, हाँ, घबराएँ
ख़्वाबों में मिलो अगर, खुश हो जाएँ, हो जाएँ
चैन हो तुम, आराम हो शायद
कोई सुकून की शाम हो शायद
ख़ुशी कहूँ या दिल की तसल्ली
क्या तुम्हें दूँ मैं नाम
[refrain: arijit singh]
किताबें देखीं सारी, मिली ना कोई शायरी
तारीफ़ें करूँ कैसे, यही है मुश्किल मेरी
[pre*chrous: arijit singh]
न जाने क्यूँ, ऐ हमनशीं
है मेरे दिल को ये यकीं
कि तुम संग हो तो बिगड़ी बातें सारी बन जाएँगी
[chorus: arijit singh]
तुम जो हँस दो, रूठी रातें सारी मन जाएँगी
जो डराएँ, वो हवाएँ ग़म की थम जाएँगी
तुमसे बेहतर, तुमसे प्यारा, यारा, कोई नही
आसमाँ पे तुमसे रोशन तारा कोई नहीं
[post*chorus: choir]
रा*रा*रा, रा*रा*रा
रा*रा*रा, रा*रा, रा*रा*रा*रा
[bridge: arijit singh]
देखो ना ये कमाल हुआ है
ऐसा दिल का हाल हुआ है
दिल मेरा तेरे इत्र में डूबा
जैसे कोई रूमाल हुआ है
ऐसी है ख़्वाहिश दिल में मेरे
जाने मुझे सब नाम से तेरे
ऐसी दीवानगी पहले नहीं थी
हाल ये पिछले साल हुआ है
[chorus: arijit singh]
तुमसे बेहतर, तुमसे प्यारा
तुमसे बेहतर, तुमसे प्यारा, यारा, कोई नही
आसमाँ पे तुमसे रोशन तारा कोई नहीं
[outro: arijit singh]
कोई नहीं तुमसे बेहतर, हाँ, तुमसे प्यारा
हाँ, तुमसे ज़्यादा मेरा कोई नहीं
Random Song Lyrics :
- y los ojos - cabiria lyrics
- 41 cypher - kyle richh lyrics
- i'm in love with a psycopath (l.a.u.r.a) - ghuss valenny lyrics
- emergency - kevin coem lyrics
- beyond my reach - jason shand lyrics
- quick stop by - boy willows lyrics
- интро (intro) - e.kidasov lyrics
- анонсы (announcements) - вистанция (wistation) lyrics
- games you play - the directive (va) lyrics
- in my view - joe noto lyrics