
khudi - the local train lyrics
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
गवाह है गुज़रे जमाने
चले हैं जब परवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
गवाह है गुज़रे जमाने
चले हैं जब परवाने
ठहरा है, आलम ये
रूकना न तुझको गवारा
ठहरा है, वक्त भी
इसपर किसी का न पहरा
उड़े जो दिल की पतंग से
जुड़े हैं वो याराने
जवान दिन जब जिन्दगी के
जब ग़म वो बेगाने
ख्वाबों के बादलों में
उड़ा है ओ दीवाने
गवाह है गुज़रे जमाने
चले हैं जब परवाने
गवाह है गुज़रे जमाने
चले हैं जब परवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
लिख दे ये फसाना, देखे जो जमाना
तारों से आगे हो, ख्वाबों का ठिकाना
लिख दे ये फसाना, देखे जो जमाना
तारों से आगे हो, ख्वाबों का ठिकाना
है झुका जहां, छट गया धुँवा
है रूका समा, हम हुए रवा
है झुका जहां, छट गया धुँवा, हम हुए रवा
Random Song Lyrics :
- trapatronics - venting palace lyrics
- red river valley's run dry - kayla ray lyrics
- hello, my name is death - lil boodang lyrics
- #hot16challenge2 - f0x lyrics
- to strangle a ghost - foscor lyrics
- iloveu - shoo lyrics
- jungla - canntona lyrics
- own way - duw lyrics
- night time - lp rambo lyrics
- river - piper madison lyrics