
saajna! - the moongod lyrics
हां आशिकी में हो गए तवाह
ये हमने की है जो वफ़ा।
तू जानता नहीं
हम रुके हैं वहीं
तूने दफ्ऩ किया था जहां।
ओ मेरे सजऩा
ओ मेरे सजऩा
क्यूं सुनता नहींॽ
वो है जो अऩकही, इक मेरी दास्तां।
ये हुआ है तेरे मेरे बीच में कैसेॽ
ना जाने हम!
तू बदला हुआ है कुछ दिनों से ऐसे
ना पहचाने हम।
यूं रहके खुदसे ख़फ़ा, क्यूं इसे जियाॽ
बस इतना बता, थी केसी ख़ताॽ
ओ मेरे जानिया!
जो दिखोगे तुम किसी ग़ैर की बांहों में हम मर जायेंगे
ये हाल*ए*दम का गुनाह, हम ख़ुदको फ़नाह कर जायेंगे।
मंज़ूर है दर्द*ए*सजा! तू जितना सता
बस ईक ही वजाह से हम तेरे दरमियान।
हां आशिकी में हो गए तवाह
ये हमने की है जो वफ़ा।
तू जानता नहीं
हम रुके हैं वहीं
तूने दफ्ऩ किया था जहां।
ओ मेरे सजऩा
ओ मेरे सजऩा
क्यूं सुनता नहींॽ
वो है जो अऩकही, इक मेरी दास्तां।
हाल*ए*इश्क ना हो बयां
तो हम क्या करेंॽ
दुश्मन को दी थी घर में पनाह
और हम ना डरे, फिर जो चले!
Random Song Lyrics :
- rise 2 - pyrxciter lyrics
- sayo - ner, soy, francis lyrics
- better - kierra "kiki" sheard lyrics
- cali (lyrics) - reva devito lyrics
- jpeg princess - giga herbs lyrics
- maybe - nicholas morales lyrics
- blow dat bitch - bleu bandz lyrics
- cannot condone, - 410 yd lyrics
- on and on it goes (orchestral version) - mary chapin carpenter lyrics
- all night - yng hstlr lyrics