
roz roz - the yellow diary lyrics
कभी*कभी लागे रहा अनसुना
जो भी मन में लागे कहा*अनकहा
कभी*कभी लागे रहा अनसुना
जो भी मन में लागे कहा*अनकहा
किनारे, किनारे पे रह गई नैया रे
सवालों भरे हों ये सारे नज़ारे
रोज़*रोज़ आते हो, आँखें क्यूँ चुराते हो?
है मुझे लगे जैसे खुद को ही छुपाते हो
रोज़*रोज़ आते हो, आँखें क्यूँ चुराते हो?
है मुझे लगे जैसे खुद को ही छुपाते हो
ऐसा क्या भला मन में खल रहा?
हाँ, ऐसा क्या भला मन में खल रहा?
♪
जिया जो ये मेरा ढूँढे लम्हें सारे
जहाँ तू था मेरा वहाँ अब धुआँ रे
पुकारे फिरे है तुझे दिल मेरा रे
सँवारे, सँवारे, भीगी ये अखियाँ रे
रोज़*रोज़ आते हो, आँखें क्यूँ चुराते हो?
है मुझे लगे जैसे खुद को ही छुपाते हो
रोज़*रोज़ आते हो, आँखें क्यूँ चुराते हो?
है मुझे लगे जैसे खुद को ही छुपाते हो
ऐसा क्या भला मन में खल रहा?
हाँ, ऐसा क्या भला मन में खल रहा?
मन में खल रहा
मन में खल रहा
मन में खल रहा
मन में खल रहा
सारे जहाँ रे, हुए जो हमारे
मिले हैं वहीं पे, जहाँ दिल मिला रे
lyrics provided by
Random Song Lyrics :
- dzīvnieki - savs i savs lyrics
- reign - wordplay t. jay lyrics
- the sun is set, the moon is dim - blue november lyrics
- no sé qué voy a hacer (booty song) - kase.o lyrics
- thx - adam warrock lyrics
- need me now - patrick droney lyrics
- #what'sup - nifti noel lyrics
- nine nine - s.m.o.s lyrics
- kitties in abundance - luu breeze lyrics
- enigma - bachi da pietra lyrics