
hashar se pehle - toshi sabri lyrics
Loading...
रूह का मेरी, लिबास है तू
तड़प के दिल तुझे याद करे
रूह का मेरी, लिबास है तू
तड़प के दिल तुझे याद करे
रस्मों की तरह, निभाऊँ तुझे
क़समों की तरह खा जाऊँ तुझे
रस्मों की तरह निभाऊं तुझे
क़समों की तरह खा जाऊँ तुझे
मेरे हश्र से पहले
हो मेरे ज़िक्र से पहले
हो मेरे हश्र से पहले
हो मेरे ज़िक्र से पहले
साँसों की जगह
तेरी यादें ही चलती हैं सीने में
अब बाख़ुदा
ऐसी भी बेबसी
ना किसी को मिले के
हो जीना भी जिसमें सज़ा
रस्मों की तरह…
मेरी थी क्या ख़ता
क्यूँ कर डाली बर्बाद तूने
मेरी ज़िंदगी
क्यूँ साया ना मिला
क्यूँ हमेशा ही तपती रही मेरे
दिल की ज़मीं
रस्मों की तरह…
Random Song Lyrics :
- duo - katerine lyrics
- dat ah bang - brian star lyrics
- flow machine - el_mad & ирен lyrics
- demon love - lby somnumb lyrics
- everything turns to gold (live acoustic) - mars argo lyrics
- there for me - 6host lyrics
- instagram freeverse #5 - xr lyrics
- put em up - lil jiblet lyrics
- rational - jabzy ace lyrics
- bok choy - boobie jones lyrics