
tere jaisa - tulsi kumar lyrics
Loading...
तेरे जैसा मुझको बना दे
मेरा ना दूजा कोई
संत और पीर हुवे सब रब के
संत और पीर हुवे सब रब के
मैं तो तेरी होई
तेरे जैसा मुझको बना दे
मेरा ना दूजा कोई
मुझे बस यार यार इक बार-बार
रब तू है तो दिला दे
सब वार वार हर बार बार
मेरे यार यार से मिला दे
मुझे बस यार यार इक बार-बार
रब तू है तो दिला दे
सब वार वार हर बार बार
मेरे यार यार से मिला दे
मैं जहां जहां गया वहाँ
बसर फ़िज़ूल था
बस एक तेरी उन्ही निगाहों को
हमेशा ढूंढता
मेरे रात की सुबह
मेरे दर्द की दवा
ना ज़मीन ना आसमां
हो हमारे दरमियां
तेरे जैसा मुझको बना दे
मेरा ना दूजा कोई
मुझे बस यार यार इक बार-बार
रब तू है तो दिला दे
सब वार वार हर बार बार
मेरे यार यार से मिला दे
Random Song Lyrics :
- say - memphis lk & willaris. k lyrics
- to be a papa - the felice brothers lyrics
- malam tu - akkimwaru lyrics
- tractor - v-lad lyrics
- лишь тень (just a shadow) - triipy kidd lyrics
- cinema - lp rambo lyrics
- mad at me - menace? (rus) lyrics
- always near - olly kiff lyrics
- cant stop me (freestyle) - blue pesos lyrics
- fighting for - twiddle lyrics