
woh din - tushar joshi lyrics
यादों के पुराने एल्बम में
छुपा के रखे हैं हमने वो दिन
गुल्लक में पड़ी चवन्नी सी
बचा के रखे हैं हमने वो दिन
ना किसी मंज़िल की फिकर थी
ज़िन्दगी जीने की उमर थी
दोस्ती और दोस्तों से उधार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे…
बिगड़े हुए, इंसान थे
शैतान की, संतान थे
हो, लेकिन ब्रदर, जो भी कहो
वो यार ही, तो जान थे
कॉलेज की कुड़ी से
करने आँखें चार के दिन थे
आये ज़िन्दगी में पहले पहले
प्यार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे…
करना मना, थे काम जो
हमने किया, हर काम वो
जिनकी नहीं, थी परमिशन
सारे किये, इंतेज़ाम वो
बेढब हरकतों के भूत सर पे
सवार के दिन थे
हद करने के यारों
आर या फिर पार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे…
खरबूजों को खरबूजों की
मिली सी संगत के अपने वो दिन
ओ, जीवन पे चढ़ी जवानी की
नई सी रंगत के अपने वो दिन
याद है फिल्मों के पुराने
आर डी बर्मन के वो गाने
बैंड के कीबोर्ड के
और गिटार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे…
Random Song Lyrics :
- the wheel - katie nicholas lyrics
- the blooming murk and endless bray of time - luminous veil lyrics
- orbit - your ghost still lyrics
- ドローン旋回中(drone senkai tyuu) - 櫻坂46 (sakurazaka46) lyrics
- on the run - sdath3na lyrics
- can’t wait until tomorrow (live at echo mountain) - angel olsen lyrics
- cold (cinematic) - dark divine lyrics
- rwndrmx - invalid artist name lyrics
- yamak mazaji - يمك مزاجي - diana haddad - ديانا حداد lyrics
- lorelei - tucker zimmerman lyrics