
अच्छी लगती हो - achchi lagti ho - udit narayan & kavita krishnamurthy lyrics
मुझे तुम चुपके चुपके जब ऐसे देखती हो
अच्छी लगती हो
कभी ज़ुल्फ़ों से, कभी आँचल से जब खेलती हो
अच्छी लगती हो
मुझे देख के जब तुम यूँ ठंडी आहें भरते हो
अच्छे लगते हो
मुझको जब लगता है तुम मुझपर ही मरते हो
अच्छे लगते हो
तुममें ऐ मेहरबान, सारी है खूबियाँ
भोलापन सादगी, दिलकशी ताज़गी
दिलकशी तुमसे है, ताज़गी तुमसे है
तुम हुए हमनशी, हो गयी मैं हसीं
रंग तुमसे मिले है सारे
तारीफ़ जो सुनके तुम ऐसे शर्मा जाती हो
अच्छी लगती हो
कभी हँस देती हो और कभी इतरा जाती हो
अच्छी लगती हो
मुझे देख के जब तुम यूँ ठंडी आहें भरते हो
अच्छे लगते हो
खोये से तुम हो क्यों, सोच में गुम हो क्यों(खोये से तुम हो क्यों, सोच में गुम हो क्यों)
बात जो दिल में हो, कह भी दो, कह भी दो
सोचता हूँ के मैं, क्या पुकारूं तुम्हें
दिलनशीं नाज़नीं, माहरू महज़बीं
ये सब है नाम तुम्हारे
मेरे इतने सारे नाम है, जब तुम ये कहते हो
अच्छे लगते हो
अच्छे अच्छे अच्छे अच्छे
मेरे प्यार में जब तुम खोये खोये से रहते हो
अच्छे लगते हो
Random Song Lyrics :
- give a fuck - harry nach lyrics
- traffico - tony boy lyrics
- paloma azul - el tigrillo palma lyrics
- it’s a scandal! it’s a outrage! - will brill lyrics
- not stopping - king tel lyrics
- white man singin' the blues (2005 version) - merle haggard lyrics
- jealous man (the matter serious oh) - m and k lyrics
- winterwunderwelt - thomas anders & florian silbereisen lyrics
- fine - kvse lyrics
- you are the sunshine of my life - johnny mathis lyrics