
nazar nazar - udit narayan & sapna mukherjee lyrics
नज़र नज़र ढूंडे उसे मेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने
उसकी अदा ने मुझको
आशिक़ बनाके छोड़ा
आके मेरी नींदों में
ख्वाबों से रिश्ता जोड़ा
ना उसको पता है ना उसको खबर है
मैं उसपे फिदा इस कदर
नज़र नज़र ढूंडे उसे मेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने
ना ना पहले कभी ना ऐसा हुआ था जो अब हुआ
हन जाना जाने तमन्ना
मैने ना जाना क्या कब हुआ
मेरे दिल पे दिलबर जो छाया जुनून है
तेरे इश्क़ का है असर
नज़र नज़र ढूंडे उसे मेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने
ला ला ला ला ला ला ला
उसने देखी ना होगी
ऐसी अनोखी दीवानगी
हन हासिल उसको करेगी
एक दिन यह मेरी आवारगी
देखी ना ऐसी मोहब्बत
देखा ना ऐसा दीवाना
तेरी जवान धड़कानों में
अब तो है मेरा ठिकाना
कभी ना कभी तो कहीं ना कहीं तो
मिलेगी वो जाने जिगर
नज़र नज़र
नज़र नज़र
ढूंडे उसे
ढूंडे मुझे
मेरी नज़र
तेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने
उसकी अदा ने मुझको
आशिक़ बनाके छोड़ा
आके मेरी नींदों में
ख्वाबों से रिश्ता जोड़ा
ना उसको पता है
ना उसको खबर है
मैं उसपे फिदा इस कदर
नज़र नज़र
ढूंडे उसे
मेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने
Random Song Lyrics :
- what is being kind? - boodles lyrics
- black & white - glass tides lyrics
- cuando estamos bien - janice (pe) lyrics
- bleak - neon fields lyrics
- 시소 (seesaw) - kitak (기탁) lyrics
- guilty pleasure - groupthink lyrics
- pon di reel - sean paul lyrics
- zidane - lord xiv & dj dadda lyrics
- low - cabin boy jumped ship lyrics
- to u (salyu ver.) - salyu lyrics