panchhi sur main gaate hain - udit narayan lyrics
[chorus]
पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[chorus]
पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[verse 1]
देखो, क्या घनेरे ऊँचे*ऊँचे पर्वतों के साए हैं
चल के, यूँ मचल के, रंग बदल के, हम से मिलने आए हैं
ओ, देखो, क्या घनेरे ऊँचे*ऊँचे पर्वतों के साए हैं
चल के, यूँ मचल के, रंग बदल के, हम से मिलने आए हैं
[pre*chorus]
ख़ुशबू है बहारों की, मस्ती है नज़ारों की
सबके दिल पे छाया है नशा
अरे, ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[chorus]
पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[verse 2]
नैया बिन खिवैया जाने कैसे साहिलों पे आती है?
धारा इस नदी की हर किसी को इक दिन तो मिलाती है
ओ, नैया बिन खिवैया जाने कैसे साहिलों पे आती है?
धारा इस नदी की हर किसी को इक दिन तो मिलाती है
[pre*chorus]
सच्ची ये कहानी है, पानी ज़िंदगानी है
सारे जग को है ये पता
हो, ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[chorus]
पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
Random Song Lyrics :
- dolore - tenzo (ita) lyrics
- owen - elh kmer lyrics
- perifanos aetos - konstantinos argiros lyrics
- jala gatillo (original) - las guanábanas lyrics
- elite - saska lyrics
- williams hall - maestro pierre lyrics
- der jäger abschied - felix mendelssohn lyrics
- venom - enemy inside lyrics
- lil lavish - devinci lyrics
- tá chorando por que? - padre diogo albuquerque lyrics