lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

marammatein - utsavi jha & janisht joshi lyrics

Loading...

[utsavi jha & janisht joshi “marammatein” के बोल]

[verse 1: utsavi jha, janisht joshi, utsavi jha & janisht joshi]
दिल के क़रीब तू, कैसे नसीब हो गया
इरादे शरीफ़ थे, दिल ग़रीब*अमीर हो गया
मैं तो रहूँ इस फ़िक्र में कि क्या है माजरा
कैसे तुम्हारे ही ज़िक्र ने मिज़ाज बदल दिया

[chorus: utsavi jha & janisht joshi]
देखो ना ऐसे, ना पूछो मेरा हाल
नासमझ हूँ मैं अभी, सिखा दो पेंतरे सभी
देखो ना ऐसे, हैं ख़्वाहिशें हज़ार
मिसाल देंगे वो मेरी, कि दिल्लगी है बन गई
ये लाइलाज मर्ज़ की दवा

[verse 2: janisht joshi, utsavi jha, utsavi jha & janisht joshi]
शिक़वों की मरम्मतें, जोड़*जोड़ इमारतें बनी
जो आँधियों में गिर पड़ी, वो आशिक़ी बेकार तो नहीं
सुन लूँगी सारी जो करना चाहो रंजिशें रवाँ
सहमी*सी चाहतों की ये नुमाइशें नादान

[chorus: janisht joshi, utsavi jha, utsavi jha & janisht joshi]
देखो ना ऐसे, ना पूछो मेरा हाल
नासमझ हूँ मैं अभी, सिखा दो पेंतरे सभी
देखो ना ऐसे, हैं ख़्वाहिशें हज़ार
मिसाल देंगे वो मेरी, कि बेवकूफ़ी बन गई
ये लाइलाज मर्ज़ की दवा
[outro: utsavi jha & janisht joshi]
बेताबी जो चाहे जताना
सुन लो ना, भुला दो ज़माना
बेताबी जो चाहे जताना
सुन लो ना, भुला दो ज़माना
बेताबी जो चाहे जताना
सुन लो ना, भुला दो ज़माना

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...