lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

azaadi ka jashan - vaibhav santosh naik lyrics

Loading...

उन्होने खेली थी अपने खून से होली
जब हो रहा था अपनी माटी पे सितम
लडते रहे वो तब तक जब तक था दम
भूल ना पायेंगे उनकी कुर्बानी हम

आजादी का जश्न ये एहसास है
दिल की धड़कन में बसी एक प्यास है
तिरंगा ये हमारा सिर्फ झंडा नहीं है
हर जख्म जो सहा है उसका एहसास है

वंदे मातरम् वंदे मातरम्
वंदे मातरम् वंदे मातरम्

आज की आजादी एक ख़्वाब था
खुल के हम जी रहे है एक अज़ाब था
कुछ यादे है कुछ आंसू है नम
जिसने अपना खोया था ना भूल पाएगा ग़म
तकती रही वो आँखे आयेगा बेटा मेरा
बस रह गया है बाक़ी यादों का घेरा

आजादी का जश्न ये एहसास है
दिल की धड़कन में बसी एक प्यास है
तिरंगा ये हमारा सिर्फ झंडा नहीं है
हर जख्म जो सहा है उसका एहसास है

वंदे मातरम् वंदे मातरम्
वंदे मातरम् वंदे मातरम्

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...