
dillagi - vaishnavi tiwari lyrics
Loading...
मुखड़ा:
किससे कहूं मैं तेरे बिन
कैसे कैसे जीती हूं
आँखों में तेरा दर्द लिए
हँस के ज़हर मैं पीती हूं
कसम है तुझे मोहब्बत मेरी
मेरे इश्क़ को ना कहना दिल्लगी
किससे कहूं मैं तेरे बिन
कैसे कैसे जीती हूं
आँखों में तेरा दर्द लिए
हँस के ज़हर मैं पीती हूं
अंतरा :
चाहूं मैं तुझे मोहब्बत से
पाऊं मैं तुझे इनायत से
दुआ अब मेरी खुदा से है
तू मिल जाए मुझे इबादत से
लम्हा मेरा वो गुज़र ही गया
ना आया तू खयालों में
ना आया तेरा जवाब कोई
जो पूछा था मैने सवालों में
कसम है तुझे मोहब्बत मेरी
मेरे इश्क़ को ना कहना दिल्लगी
किससे कहूं मैं तेरे बिन
कैसे कैसे जीती हूं
आँखों में तेरा दर्द लिए
हँस के ज़हर मैं पीती हूं
Random Song Lyrics :
- lies - trendux lyrics
- дисс на импостеров 2.0 - krasav4ik_229 lyrics
- need me - u.noe lyrics
- полшестого (17:30) - мц шарипа (mc sharipa) lyrics
- six or seven things - zero patience productions lyrics
- love - ilyth lyrics
- lord of the starfields - swing gang lyrics
- creatively from the bohemian rug no. 2 (dark green) - wyeijn lyrics
- ode to ocd - blood girl lyrics
- private - zozyy! lyrics