
shri raghuvar ki vaanar sena - vanraj bhatia lyrics
[intro]
चलो शुरू करते हैं
सियावर रामचंद्र की जय, जय
[chorus]
श्री रघुवर की वानर सेना सेतु बाँध रही
श्री रामा, श्री रघुवर की वानर सेना सेतु बाँध रही
रावण के जीवन का रक्षक जग में कोई नहीं
रावण के जीवन का रक्षक जग में कोई नहीं
श्री रघुवर की वानर सेना सेतु बाँध रही
श्री रामा, श्री रघुवर की वानर सेना सेतु बाँध रही
[verse 1]
पत्थर जुड़ गए, सागर फट गया
पत्थर जुड़ गए, सागर फट गया
लंका में भय*कंपन भर गया
सीता माँ को हर्षित कर गया
[verse 2]
सुन लो प्राणी, राम नाम की महिमा ये सारी
सुन लो प्राणी, राम नाम की महिमा ये सारी
रघुपति राघव रामचंद्र का नाम सदा मंगलकारी
सियाराम के नाम स्मरण से धन्य हुई दुनिया सारी
जान सके तो जान राम का नाम है दुखहारी
[chorus]
श्री रघुवर की वानर सेना सेतु बाँध रही
श्री रामा, श्री रघुवर की वानर सेना सेतु बाँध रही
[verse 3]
राम चरण के छू लेने से
राम चरण के छू लेने से, पत्थर भी तैरते पानी में
पत्थर भी तैरते पानी में
जय सियाराम, जय*जय सियाराम, जीवन का मंत्र यही
जय सियाराम, जय*जय सियाराम, जीवन का मंत्र यही
[verse 4]
जहाँ एकता वहीं सफ़लता, जहाँ भक्ति है वहीं सफ़लता
जहाँ एकता वहीं सफ़लता, जहाँ भक्ति है वहीं सफ़लता
धर्म की रक्षा करने को जो सागर लाँघ रही
[chorus]
श्री रघुवर की वानर सेना सेतु बाँध रही
रावण के जीवन का रक्षक जग में कोई नहीं
श्री रघुवर की वानर सेना सेतु बाँध रही
श्री रामा, श्री रघुवर की वानर सेना सेतु बाँध रही
Random Song Lyrics :
- your ghost - juliette commagere lyrics
- cuda się zdarzają - donguralesko lyrics
- westside poppin' - cozz lyrics
- malsain - laurie darmon lyrics
- paralyzed - mystery skulls lyrics
- hacerlo así - jowell & randy lyrics
- bad for you - v lyrics
- i wanna know (odea remix) - rl grime lyrics
- closer (morgan page talk is cheap remix) - tegan and sara lyrics
- don't call on me - the show ponies lyrics