
aaj se (romanized) - vasu raina lyrics
आज से
तेरी बातें मेरी याद में
ऐसे जुड़ गई
जैसे
देखो वो चाँद सितारे आसमान में जुड़ बैठे
रातों को छोड़ करके तू
सुबह में मिल हमें कभी तो?
झूठ कुछ था नहीं
दिल तक जाना था हमें हर बार
तू कहता रहे
हम सुनते हैं
तो दुखाए दिल
बैठे यहाँ
हम क्या करें
बस फिरते हैं
ग़म पी पी कर
हर जगह
गाते रहे
अब मरते हैं
बैठ बैठ बस
हम लिखते हैं
जज़्बातों के जनाज़ों में
सोए सोए से हम अब रहते हैं
वल्लाह
वो सूरत वो निगाहें
तेरी अदा सब याद है
पर क्या करें
वो लफ्ज़ ज़ुल्फ़ें
तेरी दुआएं बेकार हैं
क्योंकि
तेरी ख़ता भूले न
अब तक हमको
वो याद है
वो याद है
वो याद है
आज से
तू वहाँ
मैं यहाँ
ये क़बूल है
क़बूल है
क़बूल है
आज से
मैं यहाँ हूँ
वहाँ हूँ
तेरे बिना हूँ
क़बूल है
क़बूल है
क़बूल है
तेरा न मिलना
क़बूल है
तेरी जुदाई
क़बूल है
तुझसे रिहाई
क़बूल है
क़बूल है
क़बूल है
तेरा न होना
क़बूल है
जी के भी मरना
क़बूल है
सारे ये ज़ख्म
क़बूल है
क़बूल है
क़बूल है
Random Song Lyrics :
- gol d roger - rustage lyrics
- colma stays (reprise) - h.p. mendoza lyrics
- music matters (mark knight remix) - faithless lyrics
- have you - polyester embassy lyrics
- everytime a puppet cries (mashup) faouzia & ava max - faouzia & ava max lyrics
- the sun's going down - driftwood (us) lyrics
- dial-up (extended) - cerussis lyrics
- blessing, pt. 5 - michael w. smith lyrics
- radioactive iodine 121 - dischordia lyrics
- fuck it i love you - oh wonder lyrics