lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

huzoor (romanized) - vasu raina lyrics

Loading...

[verse 1]
तेरे शहर जब आए थे हम
आया सही तू पर चार पल
चार पल में चार बातें करी
चार यादें बनी
फिर चलती हूँ मैं

हाय सूना सूना है अब ये मन
तू जो नहीं तो भारी है ग़म
आँखें भी नम हैं और
साँसें भी कम हैं ये
जीवन भरम है
तो आओ ज़रा

वो कोना मेरे दिल का भरो ना
नहीं क्या तुझको याद
मेरे दिल के हालात
चलो
कहो ना
क्या याद है वो रोना
मेरा तुझे यूँ देख देख
थाम दिल को कहना के

तेरी हिरनी सी आँखें
मुझको हैं ताकें
कैसे न मैं
शरमाऊँ
तेरी सारी फ़िज़ाएँ
हाँ ऐसे बहाएँ
उलझता है दिल
क्या करूँ

[chorus]
ऐसा करो ना
दो ना यूँ धोखा
कर लो समझौता
प्यार का मुझसे
हुज़ूर

हाँ
ऐसे नहीं होता
दो ना एक मौका
प्यार का मुझको
हुज़ूर

[verse 2]
ओ ओ ओ
जाना पास तो आना
गीत कुछ सुनाने हैं
तू मिलने तो आना
माना ज़माना है
तेरा दीवाना
मुझसा भी नहीं कोई
हूँ मैं तो परवाना
यहाँ तो बैठ
ज़रा जानेजाना
प्यार से वो गीत गुनगुनाना
गर’ मैं खो गया कहीं
तो तुम समझ लेना

तेरी प्यारी सी बाहें
जो सपने दिखाएँ
सोए भी
ना सो पाऊँ

तेरी गर्म सी राहें
साँसें थमाएँ
और जलता है दिल
क्या करूँ
हाय
हाय

[chorus]
ऐसा करो ना
दो ना यूँ धोखा
कर लो समझौता
प्यार का मुझसे
हुज़ूर

ऐसे नहीं होता
दो ना एक मौका
प्यार का मुझको
हुज़ूर

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...