
maahiya (romanized) - vasu raina lyrics
Loading...
[verse 1]
दिल का दिया
क्यों ये बुझा
क्या थी वो आग
तेरे जाते ही जो गई
आवारा सा
आवारा था
आवारगी में ही
ख़ामख़ा तेरे दर फि़रा
फिरा दो ये धागों से
सी दो मेरे दिल*ओ*जान
ऐसे करो न ये
नाज़ुक मेरे दिल पे वार
माहीया
[verse 1]
कैसे
कैसे होती थी वो सैर
सहर पे तुम्हारी
निगाहों के रास्ते
रास्ते
गुम जाते थे
किस गली, किस घड़ी
जानेजान हम
तुम्हारे ही वास्ते
वास्ते
कैसे जिया
मेरा जिया
हम ही तो जानते
है नहीं ये ख़बर कहीं
इश्क़ किया
हारा पिया
नहीं थी ख़बर के
है ये जुआ*ए*तिश्नगी
हारा तो हारा
कहीं का न रहा मैं, जान
पर जंग*ए*मोहब्बत
में जायज़ ख़ता हर
इल्ज़ाम
माहीया
Random Song Lyrics :
- home - p.s.q. lyrics
- lies - mykaela mcqueen lyrics
- kyyneleet - figaro (fin) lyrics
- night terrors - when the clock strikes lyrics
- don't - arrezzia menendez lyrics
- where did you go ? - highschool kid lyrics
- aikido - soto asa lyrics
- solitary serenade - 澤野弘之 (hiroyuki sawano) lyrics
- life evaluation - darealkourt lyrics
- contagioned - radiant lyrics