
love devotion - vatan mirza & trigo (ind) lyrics
[vatan mirza & trigo “love devotion” के बोल]
[intro: atthar]
body, feel your fantasies
spending time under white sheets
then i think about your body, feel your fantasies
your body, feel your fantasies
your body, feel your fantasies
spending time under white sheets
[verse 1: vatan mirza]
मैं डूब रहा था पानी में और प्यास से ही मर गया
मैं वक्त का वो मारा जो लौट के ना घर गया (घर)
ख़ुद को ख़ुश करना था तो ख़ुदकुशी ही कर गया
गला दब के भर गया, लफ़्ज़ों से कला कर गया
वो दगा करके प्यार में, मुँह पे ही मुकर गया
दगाबाज़ (दगाबाज़), दगादारी पड़ी भारी (भारी)
खाना, पैसा पास, मैं बस वफ़ा का भिखारी
वैसे तो पास करने वाले प्यार बहुत
लेकिन ग़म है इस बात का के तू ही नहीं आ रही (आ रही)
मैं लफ़्ज़ों का हूँ ताजिर और तुम ग़म की हो व्यापारी (व्यापारी)
ताजिर, व्यापारी, हम एक ही (हैं क्या?)
तुमको था पाना चाहा, थे इरादे मेरे नेक ही
कुआँ भी रहा शांत जब करके डाली नेकी
और छोड़ दिया तुझे, उसने आँखें अपनी सेक ली (सेक)
आँखें सकीं, देखा बदन, दिया तुझे छोड़ (छोड़ दिया)
दिल दिया, तूने थामा, दिया उसे तोड़ (क्यूँ?)
जान थी मेरी उस ख़त के ही कबूतर में
जब पहुँचा तेरे पास, तूने दिया वो मरोड़
ज़िंदा*सा होके मैं मुर्दा*सी लाश हूँ
दिये के तले में तुम्हें तलाशूँ
मिलती ना मुझे तो आते हैं आँसू
नगमों में अपने मैं तुम्हें तराशूँ
पत्थर के दिल पे मूर्तिकार*सा
लहरों के आगे मकान ही हारता
बहता जो रगों में आपका प्यार था
कला को पाके मैं आपको हार गया
mirza और beg, तुम दोनों को जानती
चमको जब तो लगती चाँद*सी
चमक के आगे ही मैंने थी जान दी
तोड़ के मुझको बनो अंजान*सी
[interlude: athhar]
i just wanna say (your body, feel your fantasies)
i hope you rot in h*ll (spending time under white sheets)
[verse 2: trigo]
जब जवाब लगा मेरी ओर तो सवाल पूछे काफ़ी
पता चला कि तेरी ओर, जवाब “हाँ” और “ना” भी
जगी उम्मीद सारी एक और बार
एक और यार को बात कह दी
एक और बार साथ में बात सहली
एक और रात कहने निकालूँ
फ़िर एक और हार
एक और बार सारी बात हो गई ख़तम
कसम से मिले ग़ज़ब किस्म के हैं ये ज़ख़्म
दखल देते हैं लोग, फ़िसल के जाना तू सम्भल
फकत एक बार दिल की सुनी, दिल की आस ख़तम
क्या फ़ायदा नकल की, हो ‘गर सारी तेरी फसल
आस*पास तेरे ख़ास*ख़ास पर कौन तेरा असल?
luck down, हक़ नहीं, situation f*cked*up
मुझे ठहरने दे
हाथ*पैर मारे, मज़ा नहीं है सवालों का भार लेके तैरने में
कोई मतलब ही नहीं है तुझे कुछ भी कहने में
रहता है तू मेरे शहर में भी
तेरी आँखें देखी, दिखा कम नुक़सान मुझे ज़हर में भी
fair enough but what you did isn’t fair maybe
ख़ैर don’t be like them
show what you truly have
second name of love is devotion
yours faithfully, trigo
[outro]
you know, no matter what happens
you gotta keep that motherf*cker rollin’
Random Song Lyrics :
- bigger in texas - mista c4 & jay g lyrics
- pronounced appa-latch-uh - ben fugate lyrics
- fire escape - gus black lyrics
- vamos fingir - anisy lyrics
- i ain't marchin' anymore (live) - phil ochs lyrics
- ninia - j dani lyrics
- fragile - brolly lyrics
- fivio foreign | funk flex | #freestyle161 - fivio foreign lyrics
- for once in my life - il divo lyrics
- bad girl coven - meelz lyrics