lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

madira - vikram montrose, simar kaur & abhinav shekhar lyrics

Loading...

[simar kaur & abhinav shekhar “madira” के बोल]

[intro]
मदिरा
here we go

[verse 1: simar kaur]
अजनबी देखी, मैं तो डर गई है
सखियाँ भी मेरी सारी घर गई हैं
रत्तियाँ भी काली देखो पड़ गई हैं, धीरे*धीरे
मदिरा से अंखियाँ जो लड़ गई हैं
गट*गट मारी, वो तो चढ़ गई है
[?] के नाची, मैं तो मर गई है, धीरे*धीरे

[pre*chorus: abhinav shekhar]
नशा बीमारी है, जो बढ़ती जा रही है
उतारे उतरे ना, जो इश्क़ सरीखा चढ़ता जाए, रे
सूचना भारी है, जनहित में जारी है
संभाले कैसे, आँगन टेढ़े*मेढ़े नाच नचाए, रे

[chorus: simar kaur]
मदिरा ऐसी चढ़ गई, चढ़ गई है
मदिरा ऐसी चढ़ गई, चढ़ गई है
मदिरा ऐसी चढ़ गई, चढ़ गई है
जैसे विक्रम पे बेताल
हाय, हाय, उफ़
जैसे विक्रम पे बेताल
[post*chorus: simar kaur]
चढ़ गई
चढ़ गई, चढ़ गई
चढ़ गई
चढ़ गई, चढ़ गई

[verse 2: abhinav shekhar]
क़ातिलाना बड़ा ये नशा, काफ़िराना करे ये दशा
आज़माना ज़रा ये ज़रा, जो मैख़ाने में मिलता मज़ा
क़ातिलाना बड़ा ये नशा, काफ़िराना करे ये दशा
आज़माना ज़रा ये ज़रा, जो मैख़ाने में मिलता मज़ा

[pre*chorus: simar kaur & abhinav shekhar]
नशा बीमारी है, जो बढ़ती जा रही है
उतारे उतरे ना, जो इश्क़ सरीखा चढ़ता जाए, रे
सूचना भारी है, जनहित में जारी है
संभाले कैसे, आँगन टेढ़े*मेढ़े नाच नचाए, रे

[chorus: simar kaur]
मदिरा ऐसी चढ़ गई, चढ़ गई है
मदिरा ऐसी चढ़ गई, चढ़ गई है
मदिरा ऐसी चढ़ गई, चढ़ गई है
जैसे विक्रम पे बेताल

[post*chorus: simar kaur]
चढ़ गई
चढ़ गई, चढ़ गई
चढ़ गई
चढ़ गई, चढ़ गई
[outro: simar kaur]
मदिरा ऐसी चढ़ गई, चढ़ गई है
मदिरा ऐसी चढ़ गई, चढ़ गई है
मदिरा ऐसी चढ़ गई, चढ़ गई है
जैसे विक्रम पे बेताल

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...