
छोकरा जवान (chokra jawaan) - vishal dadlani,sunidhi chauhan lyrics
हुआ चोकर जवान रे
हुआ चोकर जवान रे
हे हे
अरे चूज़ छु-छु करता है
गलियों और चौबारों में
फेंक-फाकी करता फिर तू तोहअपने यारों में
ए!
फेंक-फाकी कुछ नहीं सच बात जो बयान की
दहाड़ है जवान की मर्दानगी मस्तान की
होये, अब तू भी मान ले, नैनो के जाम दे
ओ आज रे आज रे आज रे आज
हुआ चोकर जवान रे जवान रे जवान रे
(हुआ चोकर जवान रे, हुआ चोकर जवान रे)
हाँ ए..
हाँ हाँ हाँ
मेरे मुन्ना, बात सुनना
यह जवानी नहीं कोई खिलौना
पहले जाओ, सीख के आओ
प्यासे नैनो की प्यास को भुजान (होये)
तभी-तोह तभी-तोह तभी-तोह तभी-तोह
होगा मुआ चोकर जवान रे
मोह चोकर जवान रे.. ए ए
ओ चाँद बेबी, जो चांस देगी (क्यों दूं?)
प्यास क्या है मैं भूख भी मिटा दूं (आ आ हाय)
ओ हम है सीखे और सिखाये
हैं क्या हैं, पूरे तन को मैं भीग दूं
ओ ना जा रे आज रे आज रे आज आ आ
हुआ चोकर जवान रे
हुआ चोकर जवान रे
चोकर जवान हूँ मैं, लैस हूँ जवानी से
बोर हो गयी हूँ मैं तेरी लंतरानी से है है
है जो थाम ले कलियाँ उसी को जवान मानु मैं
ओ दिन दहाड़े तुझको तुज ही से आ चुरा लून मैं
चल-चल बोहुत देखे हैं
डंके की चोट पे, रे सीना ठोक के
आज रे.. आज रे.. आज रे… आज
हुआ चोकर जवान रे जवान रे जवान रे (क्या गाता है!)
हे.. हो
डिंग दांग..
डिंग दांग..
ओ चूज़ छु-छु करता है
ढहढ है जवान की
अरे फेंक-फाकी करता है
हो मर्दानगी मस्तान की
करने पे जो आऊं, सागर मैं बरसाऊं
बातों के बादशाह बरस के तोह दिखा
बह जाए गई दीवानी, तेरी मस्त जवानी
भड़केगी चिंगारी, लपटेगी चिंगारी
हाय तेरी यह अदा, मैं हो गया फ़िदा
जो तू सच मैं जवान न होना मुझसे जुड़ा
मैं फ़िदा.. फ़िदा.. फ़िदा
ना होना मुझ से तू जुड़ा
हो मैं फ़िदा फ़िदा फ़िदा
न होना मुझ से तू जुड़ा
हो मैं फ़िदा मैं फ़िदा
न होना मुझसे जुड़ा
हो मैं फ़िदा मैं फ़िदा
न होना मुझसे जुड़ा
हो मैं फ़िदा मैं फ़िदा मैं फ़िदा मैं फ़िदा
आज आज रे आज
हुआ चोकर जवान रे (जवान रे)
हो हो हुआ चोकर जवान रे
जवान रे..जवान रे..चोकर जवान रे..जवान रे..जवान रे
जवान ..जवान रे
Random Song Lyrics :
- no constancy in man - henry lawes lyrics
- single file line - boldy james lyrics
- dropkick - uhmarky lyrics
- wild world - sid (mike bailey) lyrics
- melton campbell, voicemail avoider! - the garages lyrics
- playing with matches - vjdamusicman lyrics
- mel şi - athena & mikaîl aslan lyrics
- if i was u - schlont lyrics
- мама (mom) - cg bros. lyrics
- nunca tive nada (ao vivo) - maiara & maraisa lyrics