lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

deewaniyat (unplugged) - vishal mishra lyrics

Loading...

[vishal mishra “deewaniyat (unplugged)” के बोल]

[intro]
ना*ना*रे*ना, रे*ना*ना*ना, रे*ना*ना*ना, ना*रे
ना*ना*रे*ना, रे*ना*ना*ना, रे*ना*ना*ना, ना*रे

[verse]
जो तू आग है, हाँ, तो फिर मुझे
जलने का शौक़ है, जलने का शौक़ है
मरने से कहीं ज़्यादा, हाँ, तुझे
खोने का ख़ौफ़ है, खोने का ख़ौफ़ है

[pre*chorus]
तू चाहिए मुझे, चाहे कहे इसे
मेरा जुनून या फिर तू ज़िद मेरी

[chorus]
तू ही अरमान, तू ही सच है
कह रही दीवानियत है
मैं ये दिल पे लिख चुका हूँ
तू मेरा है, तू मेरा है
तेरे आगे ज़िंदगी की
ख़ाक जितनी अहमियत है
फैसला मैं कर चुका हूँ
तू मेरा, मैं भी हूँ बस तेरा
[outro]
तू ही अरमान, तू ही सच है
कह रही दीवानियत है
मैं ये दिल पे लिख चुका हूँ
तू मेरा है, तू मेरा है
तेरे आगे ज़िंदगी की
ख़ाक जितनी अहमियत है
फैसला मैं कर चुका हूँ
तू मेरा, मैं भी हूँ बस तेरा

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...