
a message - vishesh lyrics
(chorus)
हाँ मेरी जान यहाँ रोज़ ही कोई लड़ता है
हाँ मेरी जान यहाँ रोज़ ही कोई मरता है
हाँ मेरी जान यहाँ कुछ के हैं बुरे दिन
और यहाँ देख कोई आसमान चढ़ता है
(verse)
आज भी मैं सोया नहीं हो गई है पूरी रात
बाहर देखा हो रही है तेज़ सी बरसात
hmm मेरी घड़ी में बजे थे पौने चार
हो रहा है सिर गरम थोड़ा सा बुख़ार
light on की और बैठा अपनी desk पे
कुछ भी नहीं बनरा होने लगा stress है
इसको मिटाने को फूँकता भी नहीं हूँ
हाँ मेरी जान इस चीज़ का ही flex है
फिर बैठ के सोचा कि जीवन ये क्या है
जीवन एक जाल और माया और क्या है
किसी को बाँधे ये किसी की चिंता में
और कोई यहाँ पैसों में खो ही गया है
किसी को चिंता है पैसे कमाने की
किसी को चिंता है आँसू छुपाने की
किसी को चिंता है अपने इन सपनों की
किसी को चिंता है घर को चलाने की
जिनपे है पैसा वो माँगे बिताने लोग
और ये अकेलेपन का मिटाने को रोग
पर इस चिंता का फ़ायदा भी क्या है
जब तक है ज़िंदा है तब तक की दौड़
पर जितना भी बोलूँ ये है तो इंसान
ढूँढेगा छुपने की कोई तो ये ढाल
फिर ये दुनिया में खुद को ही ढूँढेगा
पर ये रहेगा खुद से ही भाग
(chorus)
हाँ मेरी जान यहाँ रोज़ ही कोई लड़ता है
हाँ मेरी जान यहाँ रोज़ ही कोई मरता है
हाँ मेरी जान यहाँ कुछ के हैं बुरे दिन
और यहाँ देख कोई आसमान चढ़ता है
(verse)
हमारे जीवन में पुण्य और पाप हैं
इसी आधार पे होते यहाँ काम हैं
किसी को वरदान किसी को शाप है
जो भी है लिखना हमारे हाथ है
किसी का पाप ये करना मजबूरी है
क्योंकि है माँ जो भूखी ही सोती है
पर जिसके हैं घर पे हाँ खाने को रोटी है
उसको तो भूख और खाने की होती है
कोई अपनी हार से जीतना सीखा है
कोई इस ग़म में मरके ही जीता है
किसी के सर पे सज़ा ये ताज है
और कोई सर से ही बर्बाद है
मुझे पता है कि कैसा वो दौर है
चलते ही जाते हम मौत की ओर हैं
मेरी जान रस्सी में इतना भी दम
उसके सामने हम ही कमज़ोर हैं
जीवन तो दुख और हँसी का मेला है
इन दोनों के बिना ये जीवन अधूरा है
भागे रहते ये ख़ुशियों के पीछे
पर मेरी जान तू जीना ही भूला है
जीवन तो दुख और हँसी का मेला है
इन दोनों के बिना ये जीवन अधूरा है
भागे रहते ये ख़ुशियों के पीछे
पर मेरी जान तू जीना ही भूला है
Random Song Lyrics :
- art of my rain - destructivefox lyrics
- babel - sundrowned lyrics
- chores - aurora florence lyrics
- one kiss - c way & cozy j lyrics
- vices (feat. hans. & ray leslie) - taebz lyrics
- 僕ら - luck life lyrics
- watch you burn - drain lyrics
- com você ou sem - mari fernandez lyrics
- volví a caer - vegabemol lyrics
- 1 - proximite lyrics