
hanste hanste - yaseer desai lyrics
Loading...
हँसते हँसते रो दिए तुम
किस मुश्किल में खोये थे तुम
दीवाने से मौसम में
हमको पागल कर गए तुम
हमको पागल कर गए तुम
हँसते हँसते रो दिए तुम
किस मुश्किल में खोये थे तुम
दीवाने से मौसम में
हमको पागल कर गए तुम
हमको पागल कर गए तुम
[तू जो अगर मुस्कुरा दे
मौसम भी बारिश गिरा दे
कितना हसीन ये आवारा पल है
ऐसे में तू मेरे होश उड़ा दे] x २
फूल पे शबनम हो गए तुम
दर्द का मरहम हो गये तुम
दीवाने से मौसम में
हमको पागल कर गए तुम
हमको पागल कर गए तुम
[कैसा अजब सा नशा है
बदली हुई हर फिजा है
ऐसे में तुम पास आओ
जीने में फिर क्या मज़ा है] x २
आँखों की आदत हो गए तुम
बहकी शरारत हो गए तुम
दीवाने से मौसम में
हमको पागल कर गए तुम
हमको पागल कर गए तुम
हँसते हँसते रो दिए तुम
किस मुश्किल में खोये थे तुम
दीवाने से मौसम में
हमको पागल कर गए तुम
हमको पागल कर गए तुम
Random Song Lyrics :
- slow - matoma lyrics
- jeden tag - luciano lyrics
- the wind blows - park sun yae lyrics
- freestyle "booska ripro 3" - lacrim lyrics
- get by - real friends lyrics
- pendo la mungu - christina shusho lyrics
- i put a spell on you - seal lyrics
- sunset tea cup - yuc'e lyrics
- glock six - 6lack lyrics
- unhinged - lionheart lyrics