
aur kuch baki - yasser desai & harshit saxena lyrics
लफ़्ज़ों से कुछ ना बताना
अँखियों में मुस्कुराना
लफ़्ज़ों से कुछ ना बताना
अँखियों में मुस्कुराना
हो गया रे तुझसे प्यार
दिल गया मैं तुझपे हार
हो गया रे तुझसे प्यार
दिल गया मैं तुझपे हार
ओ पिया, ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
नैनो के किनारे-किनारे
चाहतों के धारे-धारे
आकर बसा रे मेरी धड़कनों में तू
नींदियाँ की चोरी भी की
और सीना ज़ोरी भी की
शामिल हुआ रे कैसे दुश्मनो में तू
मीठी-मीठी तक़रार
फिर भी है इंतेज़ार
मीठी-मीठी तक़रार
फिर भी है इंतेज़ार
ओ पिया, ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
रूठना मनाना तेरा
प्यार का ख़ज़ाना मेरा
सतरंगी ख़्वाबों की है, तू मेरी दास्तान
मेरी नज़र में तू ही
शाम-ओ-सहर में तू ही
है रे मोहब्बत तुझसे बेइन्तहा
मेरी धड़कन का हर तार
बोले तुझसे है प्यार
मेरी धड़कन का हर तार
बोले तुझसे है प्यार
ओ पिया, ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया
और कुछ बाकी हो तो बोलो
Random Song Lyrics :
- trans (bedoes diss) - frosti rege lyrics
- lurk lord - daveythegreat lyrics
- the last stumble - tantric lyrics
- you make me do things (i don't want to do) - marvin gaye lyrics
- no passage - fall of an empire lyrics
- best job - starchild & the new romantic lyrics
- slide - norman perry lyrics
- vai, safadão - wesley safadão lyrics
- hviezdy - uglyadri lyrics
- men in white coats - oppenheimer analysis lyrics