
socha na tha - zaeden lyrics
Loading...
जाने क्यूँ तेरे ख़यालों में
दो मुलाक़ातों में मैं खो गया
जाने क्या बातों ही बातों में
कुछ तो बता मुझे, क्या हो गया
तेरी ही यादों में बीते रातें
होने लगा मैं तेरा
मेरी ये आँखें तुझे ही तो चाहें
तेरा हुआ दिल मेरा
सोचा ना था, सोचा ना था
सोचा ना था, सोचा ना था
जाने क्या कहता है आँखों से
बैठा हूँ शामों में खुद से जुदा
तू लिखा है मेरी साँसों में
बहती हवाओं में यूँ हर जगह
तेरी ही यादों में बीते रातें
होने लगा मैं तेरा
मेरी ये आँखें तुझे ही तो चाहें
तेरा हुआ दिल मेरा
सोचा ना था, सोचा ना था
सोचा ना था, सोचा ना था
(सोचा ना था) तेरी ही यादों में बीते रातें
होने लगा मैं तेरा (सोचा ना था)
मेरी तो राहों में तू साथ जाए
जाता हूँ मैं अब जहाँ (मैंने सोचा ना था)
lyrics provided by
Random Song Lyrics :
- grits - the roots lyrics
- oh well - 14 trapdoors lyrics
- el comando negro - con banda sinaloense - los tucanes de tijuana lyrics
- miragem viagem - patricia marx lyrics
- panika - đogani lyrics
- john f. kennedy - rapido lyrics
- cocaine paradise - tsu surf lyrics
- university of life - kevin (sa) lyrics
- clap - solomon childs lyrics
- so cold - amun lyrics