
har gham mein khushi hai - ace lyrics
जब है देखा तब है जाना
ये पहचाना ओर ये माना
ज़िंदगी तो है मुक़ाबला
जिससे जीत के दिखाना
मैं सयाना हू बेगाना
ले के आया था तराना
ओर ये गाना जैसे कामा
सुन के लगा तुझ को लामा
रोज का ड्रामा ओर हुंगमा
मेरे पीछे रहते मामा
जैसे मेरे जेब मे गांजा
कुछ बढ़ता है ये माजरा
वो कहते छोटे जाना
फट-फट से तू समान ला
चलाता धूप झाला
फिर आया ये उजाला
मैं निराला था अंजाना
अपने आप को संभाला
अपने आप को संभाला
मैंने बदली मेरी धारा
अपने आप से जुड़ा था
मैं था जीत के भी हारा
माँ बाप मे खुदा है
ये पहचाना ओर ये माना
निभाता हू मैं वादा
जो क़ामया सीधा साधा
परिवार पहले आता
मेरे प्यार मेरी माता
तोड़ा दूं ना छिलम
पूरी करे मेरी आशा
मेरे गम ओर सितम
मैं तो धुए मे उड़ाता
जो भी गल्लत वो सही है
ये अलग ज़िंदगी है
तलब सी लगी है
हर गम में खुशी है
जो भी गलत वो सही है
ये अलग ज़िंदगी है
तलब सी लगी है
हर गम में खुशी है
जो भी गलत वो सही है
ये अलग ज़िंदगी है
तलब सी लगी है
हर गम में खुशी है
जो भी गलत वो सही है
ये अलग ज़िंदगी है
तलब सी लगी है
हर गम में खुशी है
जिसपे रखते हम भरोसा
वही देता हमे धोका
ये जो मौका तूने छोड़ा
उसने पकड़ा मारा चौका
जोना न होना वो है होता
जोना न होता वो है होना
अगर साथ है सपनो का
सिर पे हाथ है अपनो का
कल क्या होगा ये ना सोचा
माँ क़सम मैं था तंग
मेरे यार मेरे संग
अपने आप मे मगन
वो तो खुद की भी ना सुने
अपना स्टाइल है दबंग
मेरे शहर मे दम
मैं हू हाजी मल्लंग
अलग मेरा ढंग
दिमाग़ रहता भंग
नकली रापेरो को डंग
when i’m living out उमंग
मैं हू सही या गलत
आ के लेलो मेरा
जा तू मर बोलती बंद
अब ना बक चलता बन
हक़ीकत से लड़
तू तो कभी ना पलट
तू परख तू समझ
तू तो कभी ना भटक
जीती हार से सीखा
मैं हू सबसे सरस
तू भी मार के दिखा
अब तो जान अपना सच
जो भी गलत वो सही है
ये अलग ज़िंदगी है
तलब सी लगी है
हर गम में खुशी है
जो भी गलत वो सही है
ये अलग ज़िंदगी है
तलब सी लगी है
हर गम में खुशी है
जो भी गलत वो सही है
ये अलग ज़िंदगी है
तलब सी लगी है
हर गम में खुशी है
जो भी गलत वो सही है
ये अलग ज़िंदगी है
तलब सी लगी है
हर गम में खुशी है
Random Song Lyrics :
- lettre à p. - p.r2b lyrics
- наши чайки улетели (our seagulls have flown away) - vspak lyrics
- aallot - marrasmieli lyrics
- after (bonus) - lil morgana lyrics
- soa ihany ah'fa - da hopp (fanantenana) lyrics
- día de los muertos - rava lyrics
- i wonder - s4m1 lyrics
- hunnids! - axaero lyrics
- five ohh freestyle - zotiyac lyrics
- ahora soy yo - lmt (méxico) lyrics