
baarish - asees kaur lyrics
Loading...
चेहरे में तेरे खुद को मैं ढूँढू
आँखों के दरमियाँ तू अब है इस तरह
ख़ाबों को भी जगह ना मिले
ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी
ये पानी बूँदें तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख़ाहिश, ये ख़ाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी
हवाओं से तेरा पता पूछती हूँ
अब तो आजा तू कहीं से
परिंदों की तरह ये दिल है सफ़र में
तू मिला दे ज़िंदगी से
बस इतनी इल्तिजा
तू आ के एक दफ़ा जो दिल ने ना कहा जान ले
ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी
ये पानी बूँदें तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख़ाहिश, ये ख़ाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी
Random Song Lyrics :
- weg von hier - icy (ger) lyrics
- cik ilgi - čikāgas piecīši lyrics
- full moon - ginius lyrics
- underground - a maddel lyrics
- toll in the great death - rome lyrics
- shitsuren anthem - touheki lyrics
- из воспоминаний (from the memories) - сияние (siiyaniee) lyrics
- accidents happen - guh-huzzah! lyrics
- boyfriend - sarah dorthy little lyrics
- goodbye (2019) - sissel lyrics