
din dhal jaate - darshan pandya lyrics
Loading...
सपने हैं जल रहे, साँसें बस चल रही
गैरों का शहर, करूँ कैसे बसर ?
रुकते नहीं यहाँ, दौड़े*भागे सब यहाँ
ज़िन्दगी का रब्बा, हैं ये कैसा सफर ?
दिन ढल जाते हैं, रातें फिर आती है
ख्वाब ये दिखाते हैं फिर हमको रुलाते हैं
दिल धड़काते हैं और छोड़ चलें जाते हैं
धीरे*धीरे सारे*सारे सब भूल जाते हैं
दिन ढल जाते हैं, रातें फिर आती है
ख्वाब ये दिखाते हैं फिर हमको रुलाते हैं
कोई नहीं यहाँ जो थामे मेरा हाथ
हर सफर में हर डगर पे जो रहें मेरे साथ
अजनबी थे अजनबी ही रह गए हम यहाँ
रस्तों की बातें हैं, कहीं मूड़ जाते हैं
राही आते*जाते हैं, कहाँ रुक पाते है
जीवन तो सब लाते है, न कोई जी पाते हैं
दिन*रातें दिन*रातें चलते ही जाते हैं
दिन ढल जाते हैं, रातें फिर आती है
ख्वाब ये दिखाते हैं फिर हमको रुलाते हैं
Random Song Lyrics :
- a wall of prayer - mckameys lyrics
- color - carly pearce lyrics
- torn - bonnie x clyde feat. purge lyrics
- hej mitt vinterland - sara eng lyrics
- good enough - the commotions lyrics
- god's fault - matthew mayfield lyrics
- no control - ryan cam lyrics
- enormous (feat. ty dolla $ign) - gucci mane feat. ty dolla $ign lyrics
- friday the 13th - desiigner lyrics
- empty the same - like moths to flames lyrics