
saari umar - harish budhwani lyrics
होती है सुबह, तेरे इंतज़ार में
भीड़ में खड़ा, ख्वाबों के बाज़ार में
कोई ना यहाँ, किसको मैं बताऊं?
तेरी हर अदा, कैसे मैं भुलाऊं?
क्यूँ तेरी, प्यारी*प्यारी गलतियाँ मंज़ूर है?
पर इसमे मेरा कोई ना क़सूर है
कहो ना मुझको, हाँ ये सपना है
मैं ख्वाब ही जी लूँ, सारी उमर
कहानी तेरी, कहानी मेरी, सुनेगी ये दुनिया
सारी उमर, सारी उमर, सारी उमर, सारी उमर
कहो, कहो ना, क्या है दिल में छुपा?
रहो, रहो ना, सिरहाने मेरे यहाँ
बैठे हैं हम भी, बैठे हो तुम भी
तारों भरी रात में
और तुमने पूछा, “है चाँद कहाँ”?
मैं तकता रहूँ बस तुम्हें
ज़ुफ़्लों के पीछे ये चेहरा जो तेरा
मेरा तो चाँद है रे!
झूठा नहीं मैं मालूम है तुमको
तेरी कसम है मुझे
कहो ना मुझको, हाँ ये सपना है
मैं ख्वाब ही जी लूँ, सारी उमर
कहानी तेरी, कहानी मेरी, सुनेगी ये दुनिया
सारी उमर, सारी उमर, सारी उमर, सारी उमर
Random Song Lyrics :
- anti human - hazmta lyrics
- do the math - mordekai lj lyrics
- frenemy - sor (nld) lyrics
- tvangslogik - tvivler lyrics
- no favors - nbs stackz lyrics
- mon petit marcel - litmarcy lyrics
- ballie - mula b lyrics
- between silence and sound ii - kylesa lyrics
- octabattle ii [qualifikation 6/8] - ruzzia - juliensblogbattle lyrics
- man down - r. city lyrics