teri galiyon mein - javed-mohsin, mohammad faiz & danish sabri lyrics
[mohammad faiz “teri galiyon mein” के बोल]
[verse 1]
रास ना आया मुझको तुझसे दिल लगाना
हँसती है ये दुनिया मुझको कह के दीवाना
याद रखेगा एक दिन सारा ये ज़माना
आँखों में आँसू लेकर मेरा मुस्कुराना
है मेरे पास वही जो गया है तू देकर
[chorus]
तेरी गलियों में फिर रहा हूँ टूटा दिल लेकर
बेवफ़ा ने भी ठुकराया बेवफ़ा कहकर
तेरी गलियों में फिर रहा हूँ टूटा दिल लेकर
बेवफ़ा ने भी ठुकराया बेवफ़ा कहकर
[post*chorus]
ओ*ओ, ओ*ओ*ओ, ओ*ओ
ओ*ओ*ओ, ओ*ओ
ओ*ओ*ओ, ओ*ओ
ओ, ओ*ओ*ओ
[verse 2]
ये मानता हूँ इश्क़ से बढ़कर कोई जादू*टोना नहीं
जिसे तू खेल के तोड़ दे, ये दिल है, खिलौना नहीं
mm, ओ*ओ*ओ
ये मानता हूँ इश्क़ से बढ़कर कोई जादू टोना नहीं
जिसे तू खेल के तोड़ दे, ये दिल है, खिलौना नहीं
दुआएँ दे रहे हैं तुझको सारे ग़म सह कर
[chorus]
तेरी गलियों में फिर रहा हूँ टूटा दिल लेकर
बेवफ़ा ने भी ठुकराया बेवफ़ा कहकर
तेरी गलियों में फिर रहा हूँ टूटा दिल लेकर
बेवफ़ा ने भी ठुकराया बेवफ़ा कहकर
[bridge]
ढूँढने वालों को तू बता दे मेरा पता है तेरी गलियों में
दर्द में डूबा दिल है मगर जीने का मज़ा है तेरी गलियों में
मैं हूँ वो बेजान मोहब्बत जिसकी दवा है तेरी गलियों में
दुनिया है मंदिर*मस्जिद में, मेरा ख़ुदा है तेरी गलियों में
[outro]
बेवफ़ा ने भी ठुकराया बेवफ़ा कहकर
बेवफ़ा कहकर
बेवफ़ा कहकर
बेवफ़ा कहकर
Random Song Lyrics :
- last hope - tommy4music lyrics
 - a scenic view (a poet in paris) - mario william vitale lyrics
 - just watch me - munnycat lyrics
 - mlk blvd - jeezy lyrics
 - kevin doesn't know (honest wine, zero crime) - joe caine lyrics
 - the soda pop king - mario william vitale lyrics
 - all the things she said - nyushha lyrics
 - choices - country dread lyrics
 - ебанутый 2 - yungrezus lyrics
 - grandpa - the hereafter lyrics