lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu matkar maya ko ahankar – kabir cafe

Loading...

[kabir cafe “matkar maya ko ahankar” के बोल]

[refrain]
मत कर माया को अहंकार, मत कर काया को अभिमान
काया गार से काची
मत कर माया को अहंकार, मत कर काया को अभिमान
काया गार से काची

[pre*chorus]
ओ, काया गार से काची, रे, जैसे ओस रा मोती

[chorus]
झोंका पवन का लग जाए, झपका पवन का लग जाए
काया धूल हो जासी, काया तेरी धूल हो जासी

[verse 1]
ऐसा सख्त था महाराज, जिनका मुल्कों में राज
जिन घर झूलता हाथी (जिन घर झूलता हाथी)

[pre*chorus]
ओ, जिन घर झूलता हाथी, रे, उन घर दिया ना बाती

[chorus]
झोंका पवन का लग जाए, झपका पवन का लग जाए
काया धूल हो जासी, काया तेरी धूल हो जासी
[verse 2]
खुट गया सिन्दड़ा रो तेल, बिखर गया सब निज खेल
बुझ गई दिया की बाती

[pre*chorus]
ओ, बुझ गयी दिया की बाती, रे, जैसे ओस रा मोती

[chorus]
झोंका पवन का लग जाए, झपका पवन का लग जाए
काया धूल हो जासी, काया तेरी धूल हो जासी

[verse 3]
झूठा माई, थारो बाप, झूठा सकल परिवार
झूठी कूटता छाती (झूठी कूटता छाती)

[bridge]
ओ, झूठी कूटता छाती, रे, जैसे ओस रा मोती

[instrumental break]

[verse 4]
बुल्लेया, भवानी हो नाथ, गुरु जी ने सिर पे धरया हाथ
जिन से मुक्ति मिल जासी (जिन से मुक्ति मिल जासी)
बुल्लेया, भवानी हो नाथ, गुरु जी ने सिर पे धरया हाथ
जिन से मुक्ति हो जासी (जिन से मुक्ति हो जासी)
[bridge]
ओ, जिन से मुक्ति मिल जासी, रे, जैसे ओस रा मोती
झोंका
झोंका

[refrain]
मत कर माया को अहंकार, मत कर काया को अभिमान
काया गार से काची

[pre*chorus]
ओ, काया गार से काची, रे, जैसे ओस रा मोती

[chorus]
झोंका पवन का लग जाए, झपका पवन का लग जाए
काया धूल हो जासी, काया तेरी धूल हो जासी

[outro]
काया तेरी धूल हो जासी, काया तेरी धूल हो जासी
काया धूल हो जासी

lirik lagu lainnya :

YANG LAGI NGE-TRENDS...

Loading...