ibadatein - rito riba lyrics
जो ना कहा सुन ज़रा
कोई नहीं तेरे बिन मेरा
तुझसे हैं साँसें रवां
तू है तो दिन बन गया
तेरे बिना छिन गया
तुझसे सलामत है जहां
मेरे दिल को तुझसे ऐसे जो ये
बांधा है
लगे खुदा का इरादा
कैसे ना मानूं उसका कहा
तू ही बता
मैं इबादतें करूं तेरी हानिए
संग तेरे होवे रूह मेरी हानिए
मैं मगन ही फिरूं मेरी हानिए
तू आगे*आगे चले
तेरे पीछे*पीछे आऊं मैं
मैं इबादतें करूं तेरी हानिए
संग तेरे होवे रूह मेरी हानिए
मैं मगन तू सुकून मेरी हानिए
तू आगे*आगे चले
तेरे पीछे*पीछे आऊं मैं
तू बारिशों में वो कुछ किरणें धूप की
तेरी अदा में हैं नज़रें ये डूबती
शामों*सहर बहें जो तेरे रंगों की नदी
लहर लहर उसमें ही रहना हर सदी
तेरा मेरा मेरा तेरा जो ये नाता है
लगे खुदा का इरादा
कैसे ना मानूं उसका कहा
तू ही बता
मैं इबादतें करूं तेरी हानिए
संग तेरे होवे रूह मेरी हानिए
मैं मगन ही फिरूं मेरी हानिए
तू आगे*आगे चले
तेरे पीछे*पीछे आऊं मैं
मैं इबादतें करूं तेरी हानिए
संग तेरे होवे रूह मेरी हानिए
मैं मगन तू सुकून मेरी हानिए
तू आगे*आगे चले
तेरे पीछे*पीछे आऊं मैं
Random Song Lyrics :
- the streets of forbes - a. l. lloyd lyrics
- something new - slik d lyrics
- make my day - dear john lyrics
- der kopf sagt nein, das herz schreit ja - wolkenfrei lyrics
- we're all no one (dave audé club mix) [feat. afrojack and steve aoki] - nervo lyrics
- cavalo corredor (part. mineirinho) - silveira e silveirinha lyrics
- trust us (take 6) - captain beefheart & his magic band lyrics
- one love - canesecco lyrics
- i've been to hell and back - peter straker lyrics
- endless - hvert vårt liv [prod. m'keey] - endless lyrics