lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mere maahi - sangeet haldipur, siddharth haldipur & juno (ind) lyrics

Loading...

[sangeet haldipur, siddharth haldipur & juno “mere maahi” के बोल]

[intro]
सजनी, तेरी चुनरी में मुखड़ा इक दमकीला
जैसे छुपता बदली में, चंदा इक शर्मीला
ओ मेरे माही, मेरे माही
चढ़ा इश्क़ तेरा, मेरे माही
मेरे माही, मेरे माही
चढ़ा इश्क़ तेरा, मेरे माही

[verse 1]
आंखों से आंखें छूके, धागे जोड़े रूह के
इश्क़ तेरा दिल पे है चढ़ा लिया
(ओ मेरे माही, मेरे माही)
(चढ़ा इश्क़ तेरा, मेरे माही)
hm, रातों से तारे मांगे, रंग सारे मांगे रे
तेरे जिया से जी लगा लिया
ओ माही, इश्क़ तेरा दिल पे है चढ़ा लिया

[verse 2]
हो, तेरी रोशनी से मेरी हर सुबह सुनहरी है
शामें भी गुलाबी हो गई, ओ माहिया
तेरे जिया से जी लगा लिया
ओ माही, इश्क़ तेरा दिल पे है चढ़ा लिया

[refrain]
सजनी, तेरी चुनरी में मुखड़ा इक दमकीला
जैसे छुपता बदली में, चंदा इक शर्मीला
सजनी, तेरी चुनरी में मुखड़ा इक दमकीला
जैसे छुपता बदली में, चंदा इक शर्मीला
[chorus]
मेरे माही, मेरे माही
चढ़ा इश्क़ तेरा, मेरे माही
मेरे माही, मेरे माही
चढ़ा इश्क़ तेरा, मेरे माही

[post*chorus]
(माही, माही)
(मेरे माही, माही)

[bridge]
हो, तेरी बंदगी से मेरी ज़िंदगी सुनहरी है
उलझनें किताबी हो गई, हो गई
खुशबू में भीगे, तेरे रंग में नहा के रे
खुशबू में भीगे, तेरे रंग में नहा के रे
दिल को सादगी से है सजा लिया
ओ माही, इश्क़ तेरा दिल पे है चढ़ा लिया

[refrain]
सजनी, तेरी चुनरी में मुखड़ा इक दमकीला
जैसे छुपता बदली में, चंदा इक शर्मीला
सजनी, तेरी चुनरी में मुखड़ा इक दमकीला
जैसे छुपता बदली में, चंदा इक शर्मीला

[bridge]
(मेरे माही, माही) (मेरे माही, माही)
(माही, माही) (मेरे माही, माही)
(माही, माही) (माही, माही)
(मेरे माही, माही) (माही, माही)
(माही, माही) (मेरे माही, माही)
इश्क़ तेरा दिल पे है चढ़ा लिया
माही, इश्क़ तेरा दिल पे है चढ़ा लिया
मेरे माही, मेरे माही
चढ़ा इश्क़ तेरा, मेरे माही
मेरे माही, मेरे माही
चढ़ा इश्क़ तेरा, मेरे माही
[outro]
(मेरे माही, माही)

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...